खाते से ये शातिर ऐसे उड़ाते थे रूपया, पकड़ा गया मास्टर माइंड



गाजीपुर। नगर के शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। इस दौरान पुलिस ने लोगों का एटीएम बदलकर व उनका नंबर नोटकर खाते से रूपए उड़ाने वाले गिरोह के सरगने को गिरफ्तार किया है।



बीते कई माह से जनपद में कार्ड बदलकर खाते से रूपए उड़ाने वालों का गिरोह सक्रिय था। मंगलवार को शहर कोतवाल राजीव सिंह को सूचना मिली कि 3 संदिग्ध गाजीपुर सिटी स्टेशन से भागने के चक्कर में हैं। इसके बाद वो मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देख तीन व्यक्ति भागने लगे। इस पर सिपाहियों ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया। वहीं दो व्यक्ति फरार हो गए। थाने लाकर की गई पूछताछ में उसने अपना नाम अजय चौहान पुत्र शिवचंद्र चौहान निवासी कुतुबपुर थाना गोहना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ बताया। साथ ही फरार आरोपियों के नाम राहुल चौहान व अविनाश चौहान उर्फ रिंकू बताया। बताया कि वो और उसके कई स्थानों पर फैले साथी एटीएम की लाइनों में लग जाते थे और मौका देखकर या तो एटीएम कार्ड बदल देते थे या कार्ड का नंबर नोट कर लेते थे। इसके बाद उसका कोड जानकर खाते से खरीददारी कर लेते थे। उसकी निशानदेही पर उसके पास से 5 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड समेत 7 मोबाइल, 3 एलईडी, एक लैपटाप, 4 चेकबुक व एलआईसी का बांड बरामद हुए। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में आईटी एक्ट में ही अब तक 8 मुकदमे भी कायम हो चुके हैं। जिसके बाद उसे मंगलवार को ही जेल भेज दिया गया। बताया कि फरार आरोपियों व उसके अन्य साथियों की धरपकड़ में टीमें लगा दी गई हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुस्साहस! दिन में ही तमंचे की मुठिया से घायल कर कसाई से 72 हजार की लूट
शरद पूर्णिमा पर 1 हजार दियों से जगमग हुए बजरंग बली >>