आरपीएफ के एसआई हुए सेवानिवृत्त, स्मृति चिह्न देकर पढ़े शान में कसीदे





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल थाने के एसआई पुरूषोत्तम मिश्र के सेवानिवृत्त होने पर बैरक परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद सहयोगियों व जीआरपी कर्मियों के साथ ही आम लोगों ने भी उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और उन्हें भावभीनी विदाई दी। आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने स्मृति चिह्न देते हुए कहा कि श्री मिश्र का यात्रियों के प्रति दायित्व भले ही आज खत्म हो गया हो लेकिन आज से उन्हें समाज के प्रति एक नई जिम्मेदारी मिली है और हमें उनका दागरहित कार्यकाल देखते हुए उम्मीद है कि वो उसका भली भांति निर्वहन करेंगे। कहा कि एक कर्मचारी के लिए सबसे गौरव का समय वो होता है जब वो अपने दामन पर बिना किसी दाग के ईमानदार छवि के साथ सेवानिवृत्त हो जाए। इस दौरान उन्हें छाता, टार्च, कंबल आदि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एएसआई वीरेंद्र चौबे, एडवोकेट संतोष यादव, कांस्टेबल गोपाल यादव, रविंद्र प्रताप सिंह, हेकां सदानंद यादव, अमित सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ओवरलोड ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त
लेखपाल संग धक्कामुक्की करने वाले चर्चित सभासद की गंभीर आरोपों के चलते जमानत याचिका खारिज, गया जेल >>