अरे! एक उपकेंद्र से जोड़ दिया दूसरे उपकेंद्र को, अब हो रहा ऐसा



देवकली। क्षेत्र के पहाड़पुर विद्युत उपकेन्द्र से आपूर्ति होने वाले विद्युत व्यवस्था की हालत बेहद जर्जर होने से संबंधित सैकड़ों गांवों के उपभोक्ताओं की हालत खराब हो चुकी है। इस उपकेंद्र से देवकली टाउन सहित सैकड़ों गांवो को विद्युत सप्लाई की जाती है।



लेकिन बीते कई सप्ताह से विद्युत आपूर्ति की हालत काफी दयनीय होने से जहां आम उपभोक्ता काफी परेशान हैं वहीं विद्युत आधारित उद्योग लगभग ठप हो चुके हैं। वर्तमान समय में मात्र दो से तीन घंटे सप्लाई मिलने से न तो इनर्वटर काम कर रहा और न ही खेतों की सिंचाई हो पा रही है। फसलें सिंचाई के अभाव मे सूख रही हैं जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। इस बाबत मंगलवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पहाड़पुर जाकर अधिशासी अभियन्ता एके चौहान से मिला। इस पर आश्वासन मिला कि आज रात तक आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी लेकिन अब तक ठीक नहीं हुआ। गौरतलब है कि पहाड़पुर उपकेन्द्र से नागा बाबा सईतापट्टी उपकेन्द्र को भी जोड़कर दोनों उपकेंद्रों को आपूर्ति की जाती है। जिसके कारण ओवरलोड के चलते आये दिन विद्युत फाल्ट होता रहता है। इसका खामियाजा दोनों उपकेन्द्रों के उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में प्रवीण त्रिपाठी, रविन्द्र प्रताप सिंह, जैनुल खां, पिन्टू यादव, टुन्ना राम, शास्त्री आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवरात्रि में सभी मन्नतें पूरी करती हैं यहां की आदि शक्ति, मत्था टेकने आते हैं हजारों श्रद्धालु
सावधान! बिना अनुमति विद्युत उपयोग पर ‘‘जेल जाएंगे’’ रामलीला व दुर्गा पूजा समिति के लोग >>