हत्या करने जा रहे 3 अंतर्राज्यीय अपराधी अवैध हथियारों संग चढ़े पुलिस के हत्थे





रेवतीपुर। स्थानीय पुलिस को बुधवार की देररात बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने हत्या करने जा रहे लंबे समय से वांछित 3 अंतर्राज्यीय अपराधियों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। अगले दिन गुरूवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। उनके पास से अवैध असलहे आदि बरामद हुए। रेवतीपुर कोतवाल हरेकृष्ण मिश्र बुधवार की रात क्षेत्र में चक्रमण कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अपराधी एक बाइक से किसी घटना को अंजाम देने के लिए गुजरने वाले हैं। जिसके बाद उन्होंने उतरौली पुलिया के पास चेकिंग शुरू कर दिया। तभी रेवतीपुर की तरफ से आ रहे एक बाइक पर मुंह बांधे आ रहे लोगों को रूकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने रोकने की बजाय भागना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से कुछ अपराधी फरार होने में सफल हो गए। तलाशी में सभी के पास से 315 बोर के दो व 312 बोर का 1 अवैध तमंचा, 5 जिंदा कारतूस व बाइक बरामद हुई। थाने लाने पर पता चला कि वो अन्य राज्यों में भी वांछित हैं। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अनुज कुमार सिंह निवासी बलिया के बयासी स्थित दुबन हल्दी, बिहार के बक्सर स्थित कुकुड़ा निवासी रविरंजन व बिहार के बक्सर स्थित चक्की निवासी बिक्कू यादव बताया। सभी को संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘चौथा स्तंभ हिला तो हिल जाएगी दुनिया’, पत्रकारों की छत के लिए प्रेस क्लब पर हुई चर्चा
ईद व जुमे की नमाज के लिए हुई शांति समिति की बैठक, किया गोवंश काटने से बचने की अपील >>