सातवें चरण के लिए अर्धसैनिक बलों ने डाला डेरा, क्षेत्राधिकारी समेत कोतवाल ने किया भव्य स्वागत





सैदपुर। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में सुरक्षा व्यवस्था को माकूल रखने के लिए सोमवार को अर्धसैनिक बलों ने गाजीपुर में मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान सैदपुर आगमन पर कोतवाली पुलिस ने औड़िहार सीमा पर अर्धसैनिक बलों के स्वागत के लिए द्वार बनाया था। साथ ही वहां पर उनके स्वागत के साथ ही उनके जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। पूरे जनपद में तैनात होने वाली अर्धसैनिक बलों की दर्जनों कंपनियों का स्वागत करने के लिए वहां पर क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह समेत कोतवाल बलवान सिंह, चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी, एसएसआई सुधाकर राय आदि जमे थे। सैदपुर व खानपुर में भी पीएसी की एक कंपनी समेत कुल 4 कंपनियां आईं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभी कंपनियां अपने अपने तय स्थानों के लिए रवाना हो गई हैं। सैदपुर में टाउन नेशनल इंटर कालेज के अलावा बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल, डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल आदि में अर्धसैनिक बलों की कंपनियां रूकेंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘माताजी बैग दीजिए मैं पहुंचा देता हूं’, कहकर कीमती सामान से भरा बैग ले उड़ा उचक्का
फरार चल रहे दहेज हत्या के आरोपी सास-ससुर भी गए जेल >>