सुप्रीम कोर्ट का आदेश हुआ हवा हवाई, खुलेआम खेतों में पराली जला रहे किसान





सैदपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा खेतों में फसल की कटाई के बाद बची पराली को न जलाए जाने का निर्देश भले ही दिया गया हो लेकिन उनके आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ताजा मामला क्षेत्र के सादात रोड स्थित कठवा पुलिया पास देखने को मिला जब गेहूं के फसल की कटाई के बाद किसानों ने खेतों में ही पराली जला दी गई थी। पराली जलाने के पीछे जब उनसे कारण जानने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि ये आग जान बूझकर नहीं लगाई गई है बल्कि किसी ने बीड़ी फेंक दी थी जिसके चलते आग लग गई। लेकिन अगलगी में पूरी तरह से साफ खेतों को देखकर साफ लगता है कि इन्हें जलाया गया है। गौरतलब है कि पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुए इस पर रोक लगा दी थी। वहीं एनजीटी ने भी राज्य सरकारों को निर्देश दिया था कि वो पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई करें। गौरतलब है कि किसानों की विवशता है कि वो पराली को जलाएं। क्योंकि उसकी ढुलाई अन्यत्र करने से उनका लागत बढ़ जाता है। वहीं उसे खेतों में छोड़ देने पर जुताई के दौरान हैरो जैसी मशीनें ढंग से काम नहीं कर पाती हैं। जिसके चलते उन्हें समस्या होती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टूटी चारपाई बदलने से किया इंकार तो दबंगों ने दुकानदारों को मारपीट किया लहूलुहान, रूपए भी लूटे
ट्राली का हब टूटने से लबे रोड पलटी गेहूं लदी टै्रक्टर, बाल बाल बचे लोग >>