मरदह में आयोजित विज्ञान मेले में देखने को मिला नृत्य व विज्ञान का अद्भुत संयोग





मरदह। क्षेत्र के नरवर स्थित कुंवर इंटर कालेज परिसर में श्री ब्रह्मजी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले के चौथे दिन जल संरक्षण समेत पर्यावरण के कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान लखनऊ से आए कठपुतली विशेषज्ञ नारायण श्रीवास्तव ने कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से प्रतिभागियों को विज्ञान जागरूकता का संदेश देते हुए जल संरक्षण, खाद्य श्रृखंला, जलवायु परिवर्तन जैसे वर्तमान समय के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया। बच्चों को वैज्ञानिक जीवन शैली अपनाने पर बल देते हुए कहा कि आज के समय में जो है वो विज्ञान ही है। कार्यक्रम के दौरान नृत्य विशेषज्ञ सोनाली मौर्या ने नृत्य के माध्यम से नृत्य और विज्ञान के संयोग व तालमेल को बखूबी प्रस्तुत किया और साबित किया कि नृत्य में भी विज्ञान छिपा है। इसके पश्चात भारत सरकार के विज्ञान प्रसार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली के डा. मनीष मोहन गोरे ने बच्चों को वैज्ञानिकों व शिक्षाविदों के जीवन की प्रेरक घटनाओं के बारे में बताकर उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन और शोध करने कि बात कही। साथ ही पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति की हिफाजत की अपील की। इसके पश्चात विज्ञान पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन भी मेले में किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय कुमार चतुर्वेदी, परमात्मा सिंह, प्रेमचंद सिंह, अंगद, जयप्रकाश राजभर, जयप्रकाश सिंह, सुदर्शन, कालिका, अंजनी सिंह, मनोज कुमार सिंह, कौशल चतुर्वेदी, कोऑर्डिनेटर संजय कुमार चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहन के तिलक में आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, मंगल गीत के स्थान पर होने लगा विलाप
मतदाताओं को भयमुक्त करने के लिए डोर टू डोर पहुंचे खानपुर एसओ >>