सादात : बहरियाबाद में तेज रफ्तार कार ने मारी ऐसी टक्कर कि उछलकर नदी में जा गिरा बाइक सवार फेरीकर्मी, 13 घंटे बाद मिली लाश





सादात। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के उदंती नदी पुल पर सोमवार की रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार फेरी वाला युवक नदी में जा गिरा। आज सुबह करीब 13 घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों ने उसके शव को ढूंढा और बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से ही हलकान पुलिस ने युवक का शव मिलने से राहत की सांस ली। इस दौरान उदन्ती नदी पर लगातार लोगों की भीड़ लगी रही। इटावा जिले के उसराहार थानाक्षेत्र के अगेनी गांव निवासी 22 वर्षीय अमन कुमार पुत्र कमलेश कुमार बहरियाबाद क्षेत्र के उकरांव में किराए के मकान में रहकर गांव-गांव फेरी लगाकर गैस चूल्हा रिपेयरिंग करने का काम करता था। सोमवार की रात लगभग नौ बजे छोटे सिलिंडर में गैस भरवाकर वह बहरियाबाद से उकरांव जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे बुरी तरह से टक्कर मार दिया। जिससे वो उछलकर नदी में जा गिरा, वहीं उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। साथ ही कार भी वहीं रूक गई। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने भेजा और फिर स्थानीय गोताखोरों से उसकी तलाश शुरू कराई लकिन वो नहीं मिला। जिसके बाद आज सुबह से ही गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे और मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसकी लाश गोताखोरों को मिली। वहीं पड़ोसी जनपद आजमगढ़ में रहकर काम कर रहे मृतक के बड़े भाई सुभाष और इटावा से विकास भी देररात में थाने पहुंच गए। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाबत मृतक के भाई विकास की तहरीर पर बहरियाबाद निवासी कार चालक आशु जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : 13 नवंबर को मनेगी समता कॉलेज के संस्थापक व पूर्व शिक्षामंत्री की 7वीं पुण्यतिथि
सैदपुर : राजकीय महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने जौनपुर में लहराया परचम, 4 खिलाड़ी कर्नाटक में होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित >>