बहादुरगंज : मदरसे के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे शिक्षक, परीक्षा में 10 में से 15 अंक देने वाले शिक्षक को नोटिस देने पर हुआ था धरना





बहादुरगंज। क्षेत्र स्थित मदरसा मदरसतूल मसाकीन के मुख्य गेट पर रविवार को हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान मदरसे के लिपिक सहित 17 शिक्षकों ने प्रबंध समिति व प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना पाकर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सच्चिदानंद तिवारी के निर्देश पर प्रतिनिधि मनोज कुमार, मिन्हाज अंसारी व अजीजुर्रहसन शिक्षकों से वार्ता करने पहुंचे। जिसके बाद अधिकारी ने फोन पर उनसे बात की और उनका धरना खत्म कराया। इसके बाद उन्होंने अपना मांगपत्र सौंपा। रविवार को धरने पर बैठे शिक्षकों का आरोप था कि प्रबंध समिति द्वारा गाली गलौज करने के साथ ही नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी दी जाती है। वहीं प्रधानाध्यापक मोहम्मद अरशद ने पूरे आरोप को फर्जी बताते हुए जान बूझकर बदला लेने की नीयत से किया गया कार्यक्रम बताया। बता दें कि ये वही मदरसा है जहां पर बीते दिनों कक्षा 4 के सामाजिक विषय की परीक्षा में बच्चे को पूर्णांक 10 में से 15 अंक दे दिए गए थे। जिसके बाद मामला सामने आने पर खूब किरकिरी हुई थी। इस मामले में प्रधानाचार्य द्वारा निरीक्षण करते समय गलती पाए जाने पर उन्होंने शिक्षक फ़ैज़ुर्रहमान को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा था। इसी नोटिस के जारी होने से नाराज शिक्षकों ने लामबंद होकर रविवार को मदरसे के गेट पर धरने पर बैठ गए थे। इस बाबत प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षकों ने बिना किसी सूचना के ये प्रदर्शन किया, जिससे शिक्षण कार्य भी बाधित रहा। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, यूपी बोर्ड के 10वीं के बच्चों ने मारी बाजी, सीबीएसई 11वीं को मिला दूसरा स्थान
जमानियां : बिना लाइसेंस के पटाखा बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई, तय जगह पर मानकों के साथ बिक्री का आदेश >>