जखनियां : गाजीपुर की सीमा पर सरकारी दावा फेल, एक माह पहले रूपया भेजने के बावजूद अब तक नहीं आ सकी है खाद, दर्जनों गांव के किसान परेशान





जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह स्थित साधन सहकारी समिति के गोदाम पर बीते कई माह से खाद उपलब्ध न होने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसान खाद के लिए जहां गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं, वहीं उन्हें खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। गाजीपुर जिले के अंतिम व पश्चिमी सीमा पर इस गोदाम के स्थित होने के चलते विभाग के अधिकारी भी इसके साथ उपेक्षात्मक बर्ताव करते हैं और यहां न तो आकर निरीक्षण करना मुनासिब समझते हैं, न ही रूपया जमा करने के बावजूद खाद की खेप भेजना मुनासिब समझते हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्र के बारोडीह, सदरजहांपुर, माखनपुर, चौरा, नसुलहां, परसपुर, फूलपुर, शहाबपुर, शेखपुर सहित दर्जनों गांव के किसानों को भुगतना पड़ता है। खाद खरीदने की व्यवस्था इस गोदाम से होने के बावजूद यहां खाद उपलब्ध न होने पर विवश होकर संपन्न किसान तो बाजारों से महंगे दाम पर भी खाद खरीद लेते हैं लेकिन गरीब किसानों के सामने कोई रास्ता ही नहीं बचता। जिसके चलते वो गोदाम पर ही खाद के आने का इन्तजार करते हैं और इसी इंतजार में उनकी खेती पीछे छूट जाती है। किसान गोपाल पांडे, रमाकर पांडे, लालता यादव आदि ने बताया कि खाद नहीं मिल पाने से हमारी बुआई हमेशा पीछे रह जाती है। गोदाम पर खाद, बीज व कीटनाशक दवाएं नहीं रहतीं। समिति के अध्यक्ष भुल्लन सिंह ने भी आरोप लगाया कि गोदाम पर खाद की मांग की जाती है लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा समिति से संबंधित किसानों को भुगतना पड़ता है। जबकि रबी के फसल की बुआई में खाद के लिए समिति द्वारा पर्याप्त धन विभाग को आरटीजीएस के माध्यम से एक माह पहले ही भेज दिया गया है। वहीं प्रशासनिक दावे किए जा रहे हैं कि खाद की कमी नहीं है, इसके बावजूद यहां विभाग खाद भेजने में गंभीर लापरवाही कर रहा है, जिससे किसान परेशान हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बूथ स्तर पर सुना पीएम के मन की बात कार्यक्रम का 115वां संस्करण
सादात : रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, यूपी बोर्ड के 10वीं के बच्चों ने मारी बाजी, सीबीएसई 11वीं को मिला दूसरा स्थान >>