देवकली : कई स्थानों पर हुआ रावण के पुतले का दहन, मेले में उमड़ी भीड़, दुर्गा प्रतिमाओं का शुरू हुआ विसर्जन





देवकली। रामपुर मांझा क्षेत्र के कई रामलीला स्थलों पर रावण दहन लीला का भव्य मंचन किया गया। इसी क्रम में श्री रामलीला समिति देवकली, पहाड़पुर, रामपुर मांझा, सैदपुर, पियरी, रसूलपुर कोलवर आदि क्षेत्रों में विशालकाय रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान मेले में भारी भीड़ जुटी रही। मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी की। वहीं देवकली के मेले में समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय, प्रबंधक अर्जुन पाण्डेय, दयाराम गुप्ता, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, कोलवर में अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा, नंदलाल कुशवाहा आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में देवकली के श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा राहुल यादव व प्रीति पाल के बीच शानदार बिरहा मुकाबले का भी आयोजन किया गया। आयोजन सुबह तक चलता रहा। इसके पूर्व महानवमी को नौ कन्या पूजन के बाद मंगलम पैलेस, त्रिभुवन तथा संगीता जायसवाल द्वारा मेले में आये श्रद्धालुओं में महाप्रसाद वितरण के लिए तीन अलग-अलग स्टाल लगाये गये थे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मौर्य, अजय गु्प्ता, प्रबंधक विशाल वर्मा, कोषाध्यक्ष वरुण वर्मा, संयोजक अशोक वर्मा, अशोक कुशवाहा, अवधेश मौर्य, जितेन्द्र वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी, प्रदीप गुप्ता, शिवम जायसवाल, प्रमोद मौर्य, अमित वर्मा, गणेश चौरसिया आदि रहे। इधर प्रतिमाओं के विसर्जन के क्रम में रविवार से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू कर दिया गया। गाजे बाजे व डीजे बजाते हुए जुलूस के साथ युवाओं ने विसर्जन शुरू किया और सैदपुर के जौहरगंज स्थित पंप कैनाल में प्रतिमाओं का विसर्जन किया। सुरक्षा के लिए रामपुर मांझा एसओ केके सिंह व देवचंदपुर चौकी इंचार्ज मय फोर्स तैनात रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बटन दबाकर डीएम व एसपी ने जलाया विशालकाय रावण, मेले में उमड़ी भारी भीड़
जमानियां : मनबढ़ों की खतरनाक पिटाई से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मासूम के लिए नहीं दर्ज कर रही थी मुकदमा, न्यायालय के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज >>