IGRS शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में नंबर वन बना गाजीपुर जिला, पूरे प्रदेश में फर्स्ट डिविजन पास हुए सैदपुर सहित 22 थाने





ग़ाज़ीपुर। जनसुनवाई के लिए बने आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण में पूरे प्रदेश में गाजीपुर को सितम्बर माह में पहला स्थान हासिल हुआ है। इस उपलधि के बाद जिले में पुलिस महकमे में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि के बाद पुलिसकर्मी एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। जिले के सभी 27 थानों में से 22 थानों को पूरे प्रदेश के मासिक मूल्यांकन के दौरान सितंबर माह में पहला स्थान हासिल हुआ है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने इसके लिए जिले के सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है। एसपी ने बताया कि पूरे प्रदेश में एकीकृत रूप से गाजीपुर जिले के प्रथम आने के साथ ही गाजीपुर के 27 में 22 थाने भी प्रदेश में प्रथम आए हैं। जिसमें सैदपुर कोतवाली सहित खानपुर, नंदगंज, रामपुर मांझा, करंडा, महिला थाना, मोहम्मदाबाद, नोनहरा, कासिमाबाद, भांवरकोल, करीमुद्दीनपुर, शादियाबाद, जंगीपुर, गहमर, दुल्लहपुर, दिलदारनगर, बरेसर, भुड़कुड़ा, सुहवल, रेवतीपुर व नगसर हाल्ट थाना शामिल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : महिला सशक्तिकरण के तहत पूर्णिमा एक दिन के लिए बनीं जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्या के निस्तारण का दिया निर्देश
नंदगंज : अज्ञात परिस्थितियों में ट्रेन से दो हिस्सों में बंटा गया राजमिस्त्री, परिजनों में मचा कोहराम >>