गाजीपुर : महिला सशक्तिकरण के तहत पूर्णिमा एक दिन के लिए बनीं जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्या के निस्तारण का दिया निर्देश
गाजीपुर। योगी सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के फेज 5 के विशेष अभियान के तहत चल रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के क्रम में जिले में एक दिन की डीएम के बाद अब एक दिन का डीपीओ बनाया गया। जिले में अंग्रेजी की परास्नातक की छात्रा पूर्णिमा कुशवाहा को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा एक दिन के जिला कार्यक्रम अधिकारी का पद दिया गया। पद मिलने के बाद पूर्णिमा ने कार्यालय में आकर एक दिन के लिए डीपीओ के पद पर कार्यभार ग्रहण किया और फिर विभागीय कार्यों की जानकारी लेते हुए लोगों से वार्ता की। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडे द्वारा विभाग से संबंधित व पुष्टाहार के साथ ही विभाग द्वारा कुपोषण को लेकर किया जा रहे कार्यों के बारे में विशेष रूप से पूर्णिमा को जानकारी दी गई। बताया गया कि जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किस तरह से गांव-गांव पोषाहार पहुंचाने के साथ ही गर्भवती और कुपोषितों को सुपोषित करने का कार्य किया जाता है। बीते दिनों चांड़ीपुर के पूर्व प्रधान द्वारा पोषाहार को लेकर की गई शिकायत को बतौर डीपीओ पूर्णिमा ने देखा देवकली के सीडीपीओ को उक्त शिकायत की जांच करके उसके निस्तारण के लिए निर्देश दिया। इसके बाद कार्यालय में उपस्थिति पंजिका की जांच की और कार्यालय के अन्य कार्यों को देखा। इसके पूर्व कार्यालय में आने पर डीपीओ दिलीप पांडे ने पूर्णिमा कुशवाहा को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ये कार्य किए जा रहे हैं। ताकि उन पदों पर जाने की इच्छा के साथ छात्राएं प्रेरित हो सकें और उनका मनोबल बढ़ सके।