गाजीपुर : आज से 16 अक्टूबर तक चलेगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी





गाजीपुर। जिले में बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व जन सामान्य को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी देने के लिए शासन के निर्देश पर 2 से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को रायफल क्लब परिसर से एआरटीओ कार्यालय द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीएम ने अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में वाहन बिल्कुल ना चलाएं, वाहन चलाते समय ओवर स्पीडिंग व स्टंट आदि बिल्कुल ना करें व वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें। कहा कि जीवन अमूल्य है, ऐसे में सभी लोग यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें। इस मौके पर एडीएम दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, एआरटीओ आरसी श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : रसूलपुर कोलवर में नारद मोह से शुरू हुई रामलीला
गाजीपुर : गोवंशों को काटकर गोमांस बेच रहे कसाई दंपत्ति गिरफ्तार, 63 किग्रा प्रतिबंधित गोमांस सहित औजार बरामद >>