देवकली : रसूलपुर कोलवर में नारद मोह से शुरू हुई रामलीला





देवकली। क्षेत्र के रसूलपुर कोलवर में श्रीरामलीला समिति का आयोजन मंगलवार की रात में नारद मोह लीला से शुरू हो गया। पहले दिन हुए आयोजन में नारद मोह लीला का भव्य मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष नंदलाल कुशवाहा व उपाध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि इसके बाद बुधवार को रावण जन्म लीला, गुरूवार को धनुष भंग लीला, शुक्रवार को राम वन गमन लीला, शनिवार को राम मनावन लीला, शनिवार को सीताहरण लीला, रविवार को बाली वध, सोमवार को सीता खोज, अगले मंगलवालर को अंगद रावण संवाद, 10 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति लीला व 11 अक्टूबर को मेघनाथ वध लीला का आयोजन करते हुए 12 अक्टूबर को दशहरा में रावण वध लीला का आयोजन होगा। इसके बाद 13 अक्टूबर को भरत मिलाप मेला आयोजित होगा। बताया कि रामलीला में मुकुट पूजन का आयोजन 30 सितंबर को किया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : गांधी प्रेम का सिर्फ दिखावा करती है भाजपा, गांधी की विचारधारा को जिंदा रखने की है जरूरत - सपा जिलाध्यक्ष
गाजीपुर : आज से 16 अक्टूबर तक चलेगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी >>