275 स्कूलों में शिविर लगाकर छूटे हुए बच्चों को लगाया जाएगा डीपीटी बूस्टर और टीडी का टीका, एडी हेल्थ ने किया शुभारंभ





गोरखपुर। डिप्थीरिया (गलघोटू) और टिटनेस से बचाव के लिए शहर में आठ अक्टूबर तक स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। एडी हेल्थ डॉ एनपी गुप्ता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे की मौजूदगी में अयोध्या दास गर्ल्स इंटर कॉलेज से गुरूवार को इस अभियान का शुभारंभ हुआ। इसके तहत शहर के 275 स्कूलों में सत्र लगा कर छूटे हुए बच्चों को डीपीटी बूस्टर और टीडी का टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कक्षा एक में पढ़ने वाले पांच वर्ष के बच्चों को डीपीटी टू बूस्टर डोज, कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस वर्ष के विद्यार्थियों को टीडी दस और कक्षा दस में पढ़ने वाले सोलह वर्ष तक के किशोर किशोरियों को टीडी 16 वैक्सीन लगाई जाएंगी। विशेष टीकाकरण सत्र 30 सितम्बर, 01 अक्टूबर, 05 अक्टूबर, 07 अक्टूबर और आठ अक्टूबर को लगाए जाएंगे। इस दौरान पांच वर्ष तक के कक्षा एक में पढ़ने वाले 1154 बच्चों को डीपीटी का बूस्टर डोज, 10 वर्ष तक के कक्षा पांच के 2324 बच्चों को और 16 वर्ष के कक्षा दस के 1384 किशोर किशोरियों को उनके स्कूल में टीके लगाए जाएंगे। अभियान के शुभारंभ के दौरान सबसे पहले टीका लगवाने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा माही का टीडी टीकाकरण के तुरंत बाद यूविन पोर्टल सर्टिफिकेट भी जेनरेट किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण के बाद छात्राओं को मिठाई खिला कर उनका मनोबल बढ़ाया। कॉलेज की प्रधानाचार्य किरनमयी तिवारी, उप प्रधानाचार्य इंदु गिरी, शिक्षिका नंदिनी सचान, अंशु सिंह, अनु पटेल, नीता यादव और डॉ शुभ्रा सिंह ने सत्र के आयोजन में विशेष सहयोग किया। पुर्दिलपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुला गुप्ता ने अपनी टीम के साथ और चरगांवा की एएनएम ने टीकाकरण किया। डॉ नंदलाल कुशवाहा ने छात्राओं को बताया कि नियमित टीकाकरण 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से रक्षा करता है। इन बीमारियों में डिप्थीरिया (गलघोटू) और टिटनेस भी शामिल हैं। इनसे बचाव के लिए ही छूटे हुए बच्चों को उनके स्कूल और कॉलेज में टीका लगाया जा रहा है। इस मौके पर डॉ हरिओम पांडेय, अजीत सिंह, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ विनय शंकर, यूनिसेफ डीएमसी डॉ हसन फहीम, यूएनडीपी प्रतिनिधि पवन सिंह, जेएसआई प्रतिनिधि अभिषेक उपाध्याय, आदिल फखर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : सुसाइड प्वाइंट के नाम से कुख्यात हमीद सेतु से युवती ने लगाई छलांग, पत्थरों पर गिरने से हालत गंभीर
गाजीपुर : लंबे समय से चल रहे दंपत्तियों के विवाद में पुलिस ने कराई मध्यस्थता, गिले शिकवे भूलकर एक हुए दो दंपत्ति >>