मौधा : उफान पर आई गंगा की सहयोगी नदी गोमती, बाढ़ से घिरे तेतारपुर में दवा का वितरण करने पहुंची स्वास्थ्य टीम





मौधा। बीते 3 दिनों के अंदर गंगा में आई भीषण बाढ़ के चलते गंगा की सहयोगी नदियां भी उफान पर हैं। जिसके चलते गोमती नदी में भी जलस्तर बढ़ गया और गांव पानी से घिर चुके हैं। ऐसे में बाढ़ से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचने लगी है। इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गोमती नदी से प्रभावित तेतारपुर गांव में पहुंची और वहां ग्रामीणों में आवश्यक दवाओं का वितरण किया। इसके पश्चात ग्रामीणों को जलजनित बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया। इस मौके पर डॉ. केडी उपाध्याय, डॉ. आरएस वर्मा, धनंजय यादव, फार्मासिस्ट शाहिद जमाल सिद्दीकी, संजय कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर जिला अस्पताल में रक्तदान करेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता
गाजीपुर : 2 से 15 सितंबर तक चले कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में 81 मरीज हुए चिह्नित, शुरू किया गया उपचार >>