गाजीपुर : पुलिस तक आया घरेलू मसला तो पुलिस लाइन में फिर से एक हुए 9 परिवार, सुझाव देकर 4 विवाद किए गए बंद





गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र के तत्वावधान में पुलिस लाइंन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जहां कुल 26 पारिवारिक मामले आए। जिसमें दीपिका गौतम पत्नी प्रमोद राम निवासी वाजिदपुर थाना नोनहरा की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन कम दहेज के लिए उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। रितेश श्रीवास्तव पुत्र स्व आनंद प्रकाश निवासी वंशीबाजार की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन छोटी-छोटी बात पर बात विवाद करती रहती है। इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। अनीता यादव पत्नी सत्यवंत यादव निवासी धामूपुर दुल्लहपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन्हें मारते पीटते रहते हैं व दहेज के लिए परेशान करते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। संध्या पत्नी देवानंद निवासी वृंदावन सराय थाना तरवां आजमगढ़ की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन शराब पीकर उन्हें कम दहेज का ताना मारते हैं व मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते हैं। इस पर पति-पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। पूनम पत्नी विशाल निवासी ऊचहुंआ थाना तरवां की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज के लिए मारते पीटते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। गुड़िया पासवान पत्नी राकेश पासवान निवासी शाहबाजपुर बरेसर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। प्रीति गुप्ता पत्नी राहुल गुप्ता निवासी लाली बहलोलपुर मरदह की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन शराब पीकर उन्हें मारते-पीटते है व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। छोटेलाल राजभर पुत्र समर राजभर निवासी प्रधान की बरेजी मोहम्मदाबाद की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन छोटी-छोटी बात पर विवाद करके मायके चली जाती है। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। नागेंद्र बिंद पुत्र हरिश्चंद्र बिंद निवासी रघुवरगंज मोहम्मदाबाद की शिकायत थी कि मेरी पत्नी बिना बताए मायके चली जाती है और मुझ पर आए दिन झूठा आरोप लगाती रहती है। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। शिविर में आए चार पारिवारिक विवाद में विधिक सुझाव देते हुए उनको बंद कर दिया। वहीं पांच पारिवारिक विवादों में जहां दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे, वहीं शेष पारिवारिक विवाद में एक पक्ष अनुपस्थित होने के कारण अगली तारीख तय की गई। इस मौके पर वीरेंद्रनाथ राम, सोनिया सिंह, सरिता गुप्ता, नीतू मिश्रा, सुनीता गिरी, रागिनी चौबे, शिवशंकर यादव, उर्मिला गिरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीबी रोग के दिखे लक्षण दिखे तो तत्काल कराएं जांच और जिले को बनाएं टीबी मुक्त, सीडीओ ने आमजन से की अपील
सैदपुर : न्यू लीलावती अस्पताल ने वेंटिलेटर पर रखकर फिर से बचाई एक जान, मृतप्रायः हाल में आए लोगों की भी बच रही जान >>