भीमापार : शोपीस बनकर खुद अंधेरे में खड़ी है 4 प्लेटों वाली सोलर लाइट, विज्ञापन वाले पोस्टर टांगने के आ रही काम





भीमापार। स्थानीय भीमापार बाजार में लगी हुई सोलर लाइट अब शोपीस बन चुकी है। जिसके चलते लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। वहीं ये लाइट भी अपनी अनदेखी व दुर्दशा पर आंसू बहाने को विवश है। 2016 में भीमापार चौराहे पर 4 लाइट, 4 बैटरी व 4 सोलर प्लेट वाले इस सोलर लाइट को इस उद्देश्य से लगाया गया था कि बाजार में आने वालों को अंधेरे से निजात मिलेगा, वहीं रात में रोशनी रहने से चोरों से सुरक्षा रहेगी। लेकिन इसके बाद जब ये खराब हुआ तो फिर इसकी सुध किसी ने भी नहीं ली। आज के समय में स्थिति ये है कि लोगों को उजाला देने के लिए लगी ये सोलर लाइट खुद ही अंधेरे में है और अब ये लोगों के प्रचार वाले पोस्टर टांगने के काम आ रही है। गांव निवासी सरजू प्रसाद, मोहनलाल, सहदुल गुप्ता, छेदी वर्मा, बुद्धू राम आदि ने इसे दुरूस्त कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : जनसेवा केंद्र संचालक पर दिनदहाड़े फायर झोंकने वाले 25 हजार के ईनामियां कुख्यात बदमाश का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर
मोहम्मदाबाद : उपचार करते हुए समय से बीएचयू पहुंचाकर एंबुलेंस कर्मियों ने बचाई महिला की जान >>