भांवरकोल : जनसेवा केंद्र संचालक पर दिनदहाड़े फायर झोंकने वाले 25 हजार के ईनामियां कुख्यात बदमाश का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर





भांवरकोल। स्थानीय पुलिस सहित करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात 25 हजार रूपए के ईनामियां कुख्यात बदमाश का हॉफ उनकाउंटर करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध पिस्टल भी बरामद हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीती रात करीमुद्दीनपुर एसओ ने चेकिंग के दौरान भांवरकोल पुलिस को सूचना दिया कि एक संदिग्ध सोनाड़ी मोड़ पर रोकने के दौरान बाइक से अवथहीं की तरफ भाग रहा है। जिसके बाद अवथहीं पेट्रोल पंप पर मौजूद भांवरकोल एसओ मय फोर्स अलर्ट हो गए। इसके बाद दोनों थानों की फोर्स ने अवथहीं के पास घेरेबंदी की और बदमाश को घेर लिया। जिसके बाद भागने के प्रयास में बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंका तो पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वो गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे दबोचा लिया और उसका .32 बोर का पिस्टल व कारतूस आदि कब्जे में लेकर उसे उपचार के लिए गोड़उर अस्पताल भेजा। बदमाश ने अपना नाम संदीप यादव पुत्र दिनेश सिंह यादव निवासी बसनिया भांवरकोल बताया। उस पर 7 आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। उक्त बदमाश दो दिनों पूर्व वर्चस्व की जंग में बसनिया में दिनदहाड़े जनसेवा केंद्र संचालक को लक्ष्य करके फायरिंग करने का भी आरोपी था। इस घटना में वीडियो भी वायरल हुआ था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मौधा : ससुराल में आए दामाद की सड़क किनारे संदिग्ध हाल में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम
भीमापार : शोपीस बनकर खुद अंधेरे में खड़ी है 4 प्लेटों वाली सोलर लाइट, विज्ञापन वाले पोस्टर टांगने के आ रही काम >>