अंतर्महाविद्यालयीय प्रतियोगिता में करमपुर ने 10-2 से विपक्षी को रौंदा
सैदपुर, गाजीपुर। करमपुर स्थित हाकी स्टेडियम में शनिवार को हुई अंतर महाविद्यालयीय हाकी प्रतियोगिता में मेंघबरन सिंह महाविद्यालय की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को 10-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता में तीन महाविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच रईसपुर स्थित आदर्श रामअधार पीजी कालेज पीजी कालेज गाजीपुर के बीच खेला गया। मैच में रईसपुर कालेज की तरफ से अंकित व रवि ने खेल के पांचवें व दसवें मिनट में दो गोलकर टीम को बढ़त दिलाई। फिर इसी टीम के अमित ने 16वें व 21वें मिनट में दो गोलकर टीम को 4-0 से जीत दिला दी। विपक्षी टीम के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके। फाइनल मैच मेंघबरन सिंह महाविद्यालय करमपुर ने आदर्श रामअधार महाविद्यालय को 10-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मैच के दौरान मेंघबरन कालेज की तरफ से हर्षल ने खेल के 22वें, 24वें व 41वें मिनट में तीन गोल किया। इसी टीम के दीपक ने खेल के 14वें व 39वें, राहुल ने 15वें व 50वें, पांचवें में अनिल, 25वें में केशव व 47वें मिनट में रोशन ने गोल किया। विपक्षी टीम की तरफ से 19वें व 49वें मिनट में बृजेश ने दो गोल किया। विजेता टीम को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खेल सचिव देवेंद्र सिंह ने ट्राफी प्रदान किया। अंत में करमपुर स्थित मेंघबरन सिंह पीजी कालेज के प्राचार्य डा. नागेंद्र पाठक ने आभार प्रकट किया।