सैदपुर : थाईलैंड में अपहरण के बाद वापिस लौटे पीड़ित का हाल जानने पहुंचे सपा सांसद, पीड़ित ने बताई पूरी बात





देवकली। कमाने के लिए थाईलैंड गए सैदपुर क्षेत्र निवासी प्रदीप कुशवाहा की फिरौती मांगने के लिए अपहरण किए जाने व अपहरण के बाद सुरक्षित घर लौटने के बाद जहां पूरे परिवार व गांव में खुशियां व्याप्त हैं, वहीं उनका हाल जानने के लिए आने वालों का सिलसिला लगा हुआ है। इस दौरान सपा से जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पीड़ित के घर पर पहुंचे और उसका हाल जानकर उसे सांत्वना प्रदान किया। इस दौरान प्रदीप ने सांसद को पूरा घटनाक्रम बताया कि किस तरह से उसका अपहरण हुआ और उसे किन परिस्थितियों में रखकर यातनाएं दी गईं। इधर अपने बीच सांसद को पाकर वो भावुक हो गया, जिस पर उन्होंने उसे सांत्वना दी। कहा कि वो हमेशा उसके साथ खड़े हैं। कहा कि प्रदीप ने जो आपबीती बताई, न सिर्फ वो बेहद भयावह है, बल्कि ये कई जिम्मेदारों की जांच का विषय है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि उसका किस तरह अपहरण हुआ और अपहरणकर्ताओं के तार कहा तक जुड़े हुए हैं। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रंगजी कुशवाहा, परमानंद कुशवाहा, शिवमूरत कुशवाहा, अवधेश मौर्य, राजकुमार कुशवाहा, जिला संरक्षक योगेन्द्र कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मनिहारी : झोलाछाप चिकित्सकों से 4 प्रसूताओं का प्रसव कराने वाला अस्पताल सीज, फरार होने की कोशिश कर रही संचालिका को पुलिस ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज
गाजीपुर : जिले के एकमात्र उर्दू व फारसी अनुवादक की पत्नी का निधन, क्षेत्र में शोक >>