गाजीपुर : पीएम आवास योजना की पात्रता व अपात्रता के बाबत खुली बैठक करके ग्रामीणों को किया गया जागरूक





गाजीपुर। शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 में लाभार्थियों को पात्रता वा अपात्रता का मानक बताने के लिए युवराजपुर गांव में खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को पीएम आवास योजना की पात्रता व अपात्रता के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। रजनीकांत पांडे ने कहा कि सभी ग्रामीणों को योजना के बाबत जागरूक करना है। ताकि पात्रता की सूची को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जा सके और किसी तरह से अपात्रों को योजना का लाभ लेने से रोककर पात्रों को योजना का लाभ दिलाया जा सके। बताया कि इसके लिए किसी भी तरह की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। इस मौके पर राकेश सिंह, जानकी देवी, मुन्ना सिंह, हीरा सिंह, अश्विनी कुमार आदि रहे।

इसी क्रम में सदर के हुसैनपुर गांव में भी बैठक हुई। जिसमें सचिव शिवप्रकाश त्रिपाठी ने ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी देते हुए पात्रता व अपात्रता के बाबत जागरूक किया। इस मौके पर प्रधान वेदप्रकाश तिवारी, पंचायत सहायक नीलम सिंह, रोजगार सेवक शैलेश प्रजापति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : अक्टूबर व नवंबर में होगा 11वीं गणित-विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन, बच्चों को किया गया जागरूक
नंदगंज : तेज रफ्तार ट्रक से बचने में दो बाइकों की सीधी भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल >>