मुहम्मदाबाद : अक्टूबर व नवंबर में होगा 11वीं गणित-विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन, बच्चों को किया गया जागरूक
मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के परसा स्थित एनवी पब्लिक प्राथमिक विद्यालय के तत्वावधान में आगामी अक्टूबर व नवंबर माह में 11वीं स्व. सुदामा राय स्मारक गणित-विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए क्षेत्र के सभी बच्चों को गणित एवं विज्ञान विषय के प्रति जागरूक किया गया। बताया कि प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चे फार्म भरकर उसे 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के बीच जमा कर सकते हैं। फार्म भरने के बाद तीन चरण में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें पहले चरण में कक्षा 3 से 5, दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8 व तीसरे चरण में कक्षा 9 व 10वीं के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। इसकी परीक्षाएं 27 व 31 अक्टूबर और 3 नवम्बर को आयोजित की जाएंगी। इसके बाद परीक्षा का परिणाम 7 नवम्बर को घोषित करके 11 नवंबर को पास करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। सर्वाधिक अंक पाने वाले तीनों ग्रुप के प्रथम विजेता बच्चों को साइकिल, द्वितीय व तृतीय विजेता को विशेष पुरस्कार व 45 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर प्रबंधक श्यामलाकांत राय, प्रधानाध्यापिका सरिता राय, श्रीनाथ राय, अवधेश राय, पूनम सैनी, आराधना सिंह, नरगिस जहाँ, सुधा शर्मा, सोनम यादव, रोशनी कुमारी, गीतांजलि राय आदि रहे।