उमा पब्लिक स्कूल के बहेरी व औड़िहार शाखाओं में धूमधाम से हुए कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन, मानव मीनार बनाकर बालकृष्ण ने तोड़ी मटकियां
सैदपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर उमा पब्लिक स्कूल के बहेरी साई की तकिया स्थित स्कूल पर व औड़िहार बाजार स्थित उमा पब्लिक स्कूल पर भव्य जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों शाखाओं पर जन्माष्टमी से जुड़े सभी आयोजन सहित मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी हुई। इस दौरान उमा पब्लिक स्कूल के बहेरी में नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों के बीच व औड़िहार स्थित शाखा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें ट्रेडिशनल ड्रेस प्रतियोगिता सहित मटका मेकिंग, बांसुरी मेकिंग, नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ। इसके साथ ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बहेरी में कक्षा 9 व 10 और 11 व 12वीं के बच्चों के दो ग्रुप इसमें शामिल हुए और दोनों ही गु्रप ने मटकी को तोड़ा। जिसके बाद दोनों ग्रुप को स्कूल के निदेशक अतुल सिंह द्वारा ट्रॉफी व अन्य पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता में बच्चों ने मानव मीनार बनाकर ऊंचाई पर बंधी मटकी को तोड़ा। मटकी तोड़ने के दौरान परंपरा के अनुसार, नीचे मौजूद सभी लोग पानी फेंक रहे थे। इसके बावजूद बच्चे मटकी तोड़ने में सफल रहे। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे राधा कृष्ण के वेश में स्कूल में आए थे और उनकी बेहद भव्य झांकी बनाई गई। इसके साथ ही राधा, कृष्ण व गोपियों का आर्कषक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। मटकी तोड़ प्रतियोगिता के दौरान पूरा क्षेत्र जय कन्हैया लाल की आदि के बच्चे गगनभेदी नारे लगाते रहे। निदेशक अतुल सिंह ने कहा कि हमारे स्कूलों में बच्चों को भारत की संस्कृति से जोड़ने के लिए सभी धर्म के प्रमुख पर्वों पर भव्य कार्यक्रम किए जाते हैं, ताकि बच्चों को देश की संस्कृति व विरासत के बारे में जानकारी हो सके। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य स्मिता सिंह बिशेन, बृजेश सिंह, जयंत सिंह, सुनीता वर्मा, नेहा पांडेय, अभिषेक सिंह, हीना परवीन, गुरूप्रिया सिंह, अशोक, गिरीश, अनुभव, आलोक, एसपी मिश्र, प्रदीप, रूबीना, सोनल, राधिका, अर्चना, मिथिलेश, राकेश आदि रहे।