करंडा : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अभाखेमस व भाकपा ने ब्लॉक में किया प्रदर्शन, तालाबंदी की दी चेतावनी





करंडा। अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं मजदूर सभा व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय ब्लाक परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सचिव राजेश बनवासी ने अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि आवास के नाम पर व शौचालय के नाम पर रूपया मांगा जा रहा है तो जानवरों को चारा खिलाने के नाम घोटाला किया जा रहा है। वहीं कोटेदारों द्वारा राशन देने के दौरान गरीब कार्डधारकों से लूटपाट की जा रही है। कहा कि विकास कार्य कराने के एवज में भी अधिकारी रूपया मांगते हैं, तब काम होता है। कहा कि अगर हमारी मांग पूरा नहीं होगी तो हम सभी ब्लाक में ताला बंद करने का काम करेंगे और डीएम पत्रक सौंपेंगे। धरने के बाद राजेश वनवासी ने अपनी मांगों को लेकर एडीओ एजी भाष्कर दूबे को पत्रक सौंपा। इस मौके पर किशन वनवासी, संजय भारती, राजेश एकलव्य ,मंजू गोंड़, राधेश्याम चौधरी, रामशीष बिंद, विजयमल बिंद, सत्येन्द्र प्रजापति, हरेंद्र राम, रामाधार राम, माधव चौहान, सदानंद पटेल आदि रहे। अध्यक्षता श्यामा राम व संचालन राजदेव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई राधा-कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता, मन्नत और अन्वी राज की जोड़ी रही प्रथम, कृष्णमय हुआ स्कूल
उमा पब्लिक स्कूल के बहेरी व औड़िहार शाखाओं में धूमधाम से हुए कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन, मानव मीनार बनाकर बालकृष्ण ने तोड़ी मटकियां >>