गुरू के सानिध्य में तय हो सकता है जड़ से चेतन तक का सफर



सैदपुर, गाजीपुर। जड़ और चेतन की गांठ गुरू के मधुर सानिध्य में जाने के बाद ही खुलती है। जब तक गुरू का सानिध्य न प्राप्त हो संसार का हर व्यक्ति अचेतन में ही रहता है। उक्त बातें रविवार को क्षेत्र के हसनपुर डगरा स्थित संत निरंकारी साप्ताहिक सत्संग में संत जयराम ने कहीं। कहा कि गुरू की कृपा से ही हर किसी का कल्याण होता है। कहा कि गुरू की महत्ता पुराणों में भी विदित होती है जब भगवान राम को भी अपने जीवन को सार्थक करने के लिए गुरू की शरण में जाना पड़ा था। इसके पूर्व सत्संग का शुभारंभ सम्पूर्ण अवतार वाणी के पाठ से हुआ। इसके पश्चात सेवादल की मासिक बैठक भी आयोजित की गई। इस मौके पर ब्रांच प्रमुख फौजदार, रामहरि, बलवीर, कपिलदेव, हरि विश्वकर्मा, पूजा, अंजनी, हेमकिरन आदि मौजूद थे। संचालन रमेश वर्मा ने किया।





अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< असलहे के दम पर हजारों की लूट, पुलिस बता रही मारपीट की घटना
परिजनों से नाराज युवती ने खाया जहर >>