असलहे के दम पर हजारों की लूट, पुलिस बता रही मारपीट की घटना



सैदपुर, गाजीपुर। थानाक्षेत्र के भीमापार खजुरहट गांव स्थित ईंट भट्ठे पर रविवार को मजदूरों को मजदूरी बांटने के दौरान असलहे से आतंकित कर बदमाशों ने मुनीम से करीब 50 हजार रूपए छीन लिए। इसके बाद बाइक से रामचरनपुर की तरफ फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 पीआरवी सहित चौकी इंचार्ज जगन्नाथ यादव पहुंचे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल पीड़ित ने बदमाशों में से 3 बदमाशों की चेहरे के आधार पर पहचान की है। हालांकि पुलिस ने इसे मारपीट का मामला बताया है।



शरीफपुर निवासी रामबली यादव का बीएलबी मार्का ईंट भट्ठा भीमापार के खजुरहट में है। रामबली अपने मुनीम मनोज कुमार के द्वारा हर रविवार को मजदूरों को मजदूरी बांटते हैं। संभवतः इस बात की जानकारी बदमाशों को थी। इसके लिए खजुरहट गांव के ही तीन युवक तीन अन्य बाहरी युवकों के साथ वहां मौजूद थे। इस बीच रामबली का पुत्र रिंकू रूपए बांटने के लिए 40 हजार रूपए लेकर आया तो रामबली अपने मुनीम संग बिक्री के 23 हजार रूपयों को देकर मजदूरों को मजदूरी बंटवाने लगे। अभी मुश्किल से 10 हजार रूपए बांटे थे कि बाहर मौजूद सभी युवक अंदर आए और रामबली को गाली देने लगे। इस पर उन्होंने विरोध किया तो वो मुनीम के हाथ से रूपए छीनने लगे। इस पर मुनीम के विरोध करने पर वो असलहा निकाल लिए और बचे हुए करीब 53 हजार रूपए छीनकर रामचरनपुर की तरफ फरार हो गए। इस बाबत पीड़ित ने तुरंत 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पीआरवी समेत चौकी इंचार्ज जगन्नाथ यादव भी मौके पर पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि वो उनमें से 3 युवकों को चेहरे से पहचानता है जो गांव के ही निवासी हैं। इस बाबत कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि लूट जैसी कोई घटना नहीं है। बल्कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना है और सुबह में भी मारपीट हो चुकी थी। बताया कि इस संदर्भ में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रशिक्षु के रूप में जिला न्यायालय पहुंचा सैदपुर का लाल
गुरू के सानिध्य में तय हो सकता है जड़ से चेतन तक का सफर >>