पूर्वांचल विवि के परीक्षा नियंत्रक ने जिले के कई केंद्रों सहित पीजी कॉलेज पर चल रही परीक्षाओं का लिया जायजा, दिया निर्देश
गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नवागत परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह ने जिले भर के कई केंद्रों पर चल रही विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पीजी कॉलेज में उन्होंने निरीक्षण किया। बता दें कि इस समय बीएड के सेकेंड सेमेस्टर सहित अन्य विषयों के सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही है। परीक्षाएं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हों, इसके लिए उन्होंने सभी केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षाओं की तैयारियों सहित अन्य मानकों की जांच की। इसके बाद परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया और कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षाओं के लिए की गई तैयारियों की सराहना की। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था देखकर भी वो संतुष्ट दिखे। कहा कि पीजी कॉलेज की तरह ही जनपद के कॉलेजों को भी पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न करानी चाहिए। कहा कि परीक्षा संबंधित सभी दस्तावेजों को नियमानुसार सुरक्षित रखा जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रश्न पत्र कोठार एवं उत्तर पुस्तिका कोठार का भी निरीक्षण किया। इसके बाद शोध ग्रंथालय का भी अवलोकन किया और फिर आगंतुक पुस्तिका में अपना संदेश भी लिखा। निरीक्षण के बाद प्राचार्य कक्ष में स्मृति चिह्न देकर परीक्षा नियंत्रक को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय, डॉ एसडी सिंह, डॉ अवधेश सिंह, डॉ एसएन सिंह, डॉ लवजी सिंह, डॉ रामदुलारे, डॉ योगेश कुमार, डॉ अमरजीत सिंह, डॉ धर्मेन्द्र, डॉ अशोक कुमार, डॉ मनोज मिश्र, अरूण सिंह आदि रहे।