भीमापार : जिले से लेकर गांव तक बिजली की अघोषित कटौती व लो वोल्टेज की रार, कोई कुछ भी नहीं है सुनने को तैयार





भीमापार। जिले से लेकर गाँवों तक की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। शहर से गांव तक लो वोल्टेज व बिजली कटौती को लेकर हाहाकार मचा है। भीमापार के विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र में हो रही भीषण कटौती से अब विभाग के खिलाफ सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग रोजाना अपना आक्रोश जता रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी जल्द व्यवस्था सही होने की दुहाई दे रहे हैं। क्षेत्र के भीमापार और मिर्जापुर विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े गांवों में बीते कई सप्ताह से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। आपूर्ति मिलने के दौरान लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि कटौती के समय जब विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों को फोन किया जाता है तो उनका फोन भी नहीं उठता है। किसान प्रमोद सिंह ने बताया कि लो वोल्टेज व कटौती से उनका कृषि कार्य बाधित हो रहा है। वहीं लोगों ने बताया कि लो वोल्टेज से घरों में लगे पंखे भी नहीं चल रहे हैं, पीने के पानी की समस्या बनी हुई है, साथ ही कृषि कार्य भी प्रभावित हो गया है। ग्रामीण अजय सिंह, रामतेज, मोहित आदि ने बताया कि एक घंटे में 10 से अधिक बार कटौती की जाती है और कुल मिलाकर मात्र 10 से 12 घंटे की आपूर्ति ही मिल पा रही है। जबकि सरकार का आदेश है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। इस सम्बन्ध में भीमापार विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता इन्दल राम ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या ऊपर से ही बनी हुई है और जल्द ही सुधार किया जायेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 11 अगस्त को गाजीपुर में होगी कुशवाहा महासभा की बैठक
देवकली : सावन के दूसरे सोमवार को अतिप्राचीन चौमुखनाथ धाम में भोर से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ >>