चंदनी गांव की डॉ. दीक्षा को आईआईटी बॉम्बे देगा इवोनिक बेस्ट थीसिस अवार्ड 2024, पूरे जिले का रोशन किया नाम
मोहम्मदाबाद। क्षेत्र के चंदनी गांव निवासिनी डॉ. दीक्षा राय को आईआईटी मुंबई द्वारा इवोनिक बेस्ट थीसिस अवार्ड 2024 के लिए चयनित किया गया है। अशोक राय की पुत्र डॉ. दीक्षा की इस उपलब्धि के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सभी उन्हें व उनके परिजनों को फोन कर बधाईयां दे रहे हैं। इस सम्मान के तहत उन्हें 2 लाख रुपये नकद की धनराशि मिलेगी। चंदनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने बताय कि उनकी बहन डॉ दीक्षा राय को रविवार को ईमेल के माध्यम से इसकी जानकारी मिली। उनकी इस उपलब्धि के बाद पूरे गांव में जश्न का माहौल है। डॉ दीक्षा की स्कूली शिक्षा गाजीपुर के लूदर्स कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज से हुई। इसके बाद वाराणसी के बीएचयू से रसायन विज्ञान में बीएससी ऑनर्स किया और लखनऊ विश्वविद्यालय से एमएससी किया। इसके बाद आईआईटी बॉम्बे में डीएसटी-इंस्पायर फेलो के रूप में पीएचडी की पढ़ाई करने लगीं। डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के बाद वो अनुसंधान में अपने कौशल को विशेषज्ञता देना चाहती थीं और उसी प्रेरणा के साथ वह पोस्ट डॉक्टरेट शोध करने के लिए यूएसए के मैरीलैंड विश्वविद्यालय कॉलेज पार्क चली गईं। अपनी पीएचडी के दौरान उन्होंने दस से अधिक अंतरराष्ट्रीय जर्नल पेपर प्रकाशित कराया। साथ ही इटली सहयोगियों के साथ परियोजनाओं में भी शामिल रही हैं। उन्होंने अपने शोध करियर के दौरान कई पुरस्कार जीते हैं। जिसमें अंतरराष्ट्रीय मंच जीआरसी यूएसए और यूरोकार्ब पेरिस, फ्रांस पर अपना शोध प्रस्तुत किया है। पिछले साल उन्होंने 500 साथियों के बीच अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। जिसके लिए डॉ. केवी रॉव साइंटिफिक सोसाइटी से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ‘रसायन पेपर’ पुरस्कार में 20 हजार नकद राशि के साथ प्रथम पुरस्कार जीता। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें आईआईटी बॉम्बे ने इवोनिक बेस्ट थीसिस अवार्ड-2024 के लिए चुना है। डॉ दीक्षा राय ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। मेहनत और लगन से किया गया प्रयास सदैव सुखद परिणाम देता है। इस मौके पर स्कूल के निदेशक नवीन राय, दयाशंकर राय, डॉ विनोद राय, विजयशंकर राय, आईएएस आलोक रंजन राय, अभिषेक राय आदि रहे।