मानसून सत्र शुरू होने से पूर्व युवाओं ने रिक्त पदों को लेकर सोशल मीडिया में उठाई आवाज





गाज़ीपुर। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को तत्काल भरने के बाबत अभ्यर्थियों द्वारा एक्स अभियान चलाया गया। जिसमें उन्होंने सरकार से मांग किया कि वो बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करें। इस दौरान अभ्यर्थी सुनील यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख रिक्त पदों का डेटा विधानसभा में प्रस्तुत करने के बावजूद इन पदों को भरा नहीं गया और यही हाल अन्य विभागों में है। कहा कि दर्जनों भर्तियां अधर में लटकी हुई हैं। इसके लिए सोशल मीडिया कैंपेन चलाया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। कहा कि इन मुद्दों को हल करने की बजाय सरकार रोजगार सृजन और सरकारी नौकरी मुहैया कराने में अव्वल होने का प्रोपेगंडा करती रही, जबकि जमीनी हकीकत इससे एकदम अलग है। इसी का खामियाजा चुनावों में उन्हें भुगतना पड़ा है। इस दौरान इसमें भागीदारी करने वालों में डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के अध्यक्ष रजत सिंह, शमशेर अली, सूरज जायसवाल, अजय शर्मा, लकी पाल, विनोद पटेल, अनुराधा राजपूत, वर्तिका, रिया सिंह, विशु यादव, राहुल यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बच्चों ने गठित किया क्लब, माताओं संग किया पौधरोपण
मुंसफी के सामने तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने अधेड़ को रौंदा, गम्भीर हाल में रेफर >>