रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बच्चों ने गठित किया क्लब, माताओं संग किया पौधरोपण
सादात। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में चलाए जा रहे शिक्षा सप्ताह के 6वें दिन शनिवार को इको क्लब फॉर मिशन लाइफ व स्कूल पोषण दिवस के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में बच्चों के बीच कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर, घर या सार्वजनिक कई स्थानों पर वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान बच्चों ने अपनी मां के साथ मिलकर पौधरोपण किया। इसके बाद स्कूल में पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बच्चों ने इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया। जिसमें उनके द्वारा पर्यावरणीय मुद्दे, जिसमें जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और संसाधनों की कमी आदि के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। स्कूल में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर कार्यशाला आयोजित कर स्कूल प्रबंधन द्वारा भी जानकारी दी गई। लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन अजय यादव ने बच्चों को कचरा प्रबंधन के तरीकों के बारे में जानकारी दी। बताया कि विद्यालय परिसर, घर या सार्वजनिक स्थानों पर किस तरह से कचरा प्रबंधन प्रणाली लागू की जाती है। साथ ही पानी की बचत व उनको रिसाईकिल करने के बाबत भी बताया। इसके बाद बच्चों ने 28 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के महत्व को समझाने के लिए इको क्लब के माध्यम से पोस्टर बनाकर व भाषण देकर विशेष जानकारी दी। अंत में प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने बच्चों को प्राचीन भारतीय साहित्य में वर्णित प्रकृति और मानवता के बीच के संबंधों के बारे में जागरूक किया।