जखनियां : मातृभूमि जखनियां ने क्षेत्र में चलाया पौधरोपण अभियान, पौधे रोपकर लगवाए ट्री गार्ड
जखनियां। एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतिम दिन सामाजिक संगठन मातृभूमि जखनियां ने पौधरोपण कार्यक्रम चलाया। इस दौरान कस्बे के शिव मंदिर परिसर में संगठन ने पहले पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। इसके पश्चात पौधरोपण किया। गोष्ठी में पौधरोपण करने के साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर चर्चा की गई। संरक्षक नीरज सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में पौधरोपण करने के साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगवाया जाएगा। लोग अपने क्षेत्रों में आपसी तालमेल बिठाते हुए ये काम करेंगे। इसके पश्चात जलालपुर धनी के काली माता मंदिर परिसर पर नीम के पौधे रोपकर ट्री गार्ड लगाए गए। इसके बाद अलीपुर मंदरा आदि गांवों में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अभय सिंह, अध्यक्ष आरिफ अंसारी, मुकेश कुशवाहा, डॉ. अरविंद कुमार, रिंकू सिंह, मंटू सिंह, वेद प्रकाश पांडेय, आदिल अंसारी, अभय लाल गुप्ता, अश्वनी सिंह, मेवालाल यादव, विवेक वर्मा, आनंद पांडेय, प्रेम मौर्य आदि रहे।