नंदगंज : 26 घंटों की लंबी कटौती के बाद आखिरकार नंदगंज के दर्जनों गांवों में पहुंची बिजली, लोगों का रहा बुरा हाल
नंदगंज। क्षेत्र के मुख्य बाजार सहित आसपास के गांवों में बीते 26 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बीते शनिवार की दोपहर 2 बजे ही सादात से आने वाली 33 हजार वोल्टेज की मेन लाइन अचानक ब्रेकडाउन हो गयी। जिसे ठीक करने के बाद रात में आकाशीय बिजली गिरने के चलते सिहोरी ताल में लगे दर्जनों इंसुलेटर जल गए और फिर से आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। रविवार को विद्युतकर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद फाल्ट को ठीक करके 4 बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी। बता दें कि सादात से आने वाली 33 हजार मेन लाइन ब्रेकडाउन होने से नंदगंज बाजार सहित आसपास के 50 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी, जिससे उपभोक्ताओं को रात में परेशानी का सामना करना पड़ा। इन्वर्टर तथा मोबाईल शो पीस बने रहे। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह पानी को लेकर हुई, जिससे लोगों को सरकारी हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। जेई पंकज रावत ने बताया कि 33 हजार मेन तार पर लटकी टहनियों को काटा गया तथा 20 जले इंसुलेटर बदले गए। नंदगंज विद्युत उपकेंद्र के उप खंड अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि रविवार की शाम 4 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी।