खानपुर से कौशांबी जाकर ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज खंगालते आ गए खानपुर





कौशांबी। जिले के सैनी थाने की पुलिस ने गाजीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के 3 शातिर अंतर्जनपदीय कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए ट्रैक्टर को भी बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम की सटीक कार्रवाई देख एसपी ने उन्हें 10 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है। गाजीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना स्थित अमेहता गांव निवासी विनोद यादव पुत्र गामा यादव, अमन यादव पुत्र अमित यादव व अभिषेक बेनवंशी पुत्र सुभाष बेनवंशी ने 26 जून को कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित एक गिट्टी प्लांट के बाहर खड़े ट्रैक्टर को मय ट्रॉली चोरी कर लिया था। चोरी करते समय किसी ने इन्हें देखा नहीं, जिसके चलते इनका सुराग नहीं लग पा रहा था। इस बीच जिस ट्रैक्टर को इन्होंने चोरी किया था, उस पर किसी दुकान के नाम को पेंट किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उक्त नाम को ही सीसीटीवी फुटेज में खंगालना शुरू किया और चोरों की पहचान कर ली। इसके बाद कौशांबी से खानपुर के सिधौना गांव तक उन्हें सीसीटीवी फुटेज में ट्रेस किया और अंततः बीते दो दिन पूर्व सैनी पुलिस खानपुर थाने पर पहुंची और तीनों शातिर चोरों के घर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस तीनों शातिर चोरों को लेकर कौशांबी गई। सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि उनका इतिहास खंगालने पर पता चला कि वो शातिर चोर हैं और उनके खिलाफ वाराणसी के कई थानों में गैंगस्टर समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस की इस शॉर्प कार्यवाही के बाद एसपी ने टीम को 10 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : जान देने की नीयत से पुल से गंगा में कूद गया पूर्व सैनिक, मछुआरों ने बचा ली जान, गंभीर रूप से घायल
खानपुर : वाराणसी मंडल की स्वास्थ्य अपर निदेशक ने वेलनेस सेंटर का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश >>