सैदपुर : जान देने की नीयत से पुल से गंगा में कूद गया पूर्व सैनिक, मछुआरों ने बचा ली जान, गंभीर रूप से घायल
सैदपुर। नगर के गंगा नदी पुल से मानसिक रूप से कमजोर पूर्व सैनिक अपनी जान देने की नीयत से गंगा में कूद गया। उसे कूदा देख वहां मौजूद स्थानीय मछुआरों ने एक बार फिर से जीवनरक्षक की भूमिका निभाते हुए उसकी जान बचा ली। लेकिन सैकड़ों फीट ऊंचाई से कूदने के चलते वो काफी बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसके बाद सूचना पाकर पहुंचे परिजन उसे लेकर घर गए। चंदौली जिले के मारूफपुर क्षेत्र के शेरपुर सरैयां निवासी 30 वर्षीय मनोज यादव पुत्र सुरेंद्र यादव मानसिक रूप से कमजोर था। इसी के चलते उसने सीआरपीएफ की नौकरी से वीआरएस ले लिया था और घर के बाहर ही झोपड़ी में रहता था। इस बीच वो किसी बात से नाराज होकर पुल पर आया और सैदपुर क्षेत्र में आकर नदी में सीधे छलांग लगा दी। नदी में कूदने के बाद वहां मौजूद मछुआरे राहुल निषाद, लालू निषाद, शिवा निषाद, बॉबी निषाद, चीनू निषाद, विश्वास निषाद आदि ने तत्काल नदी में कूदकर उसे पकड़ लिया और उसकी जान बचाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों को सूचना देकर उसे अस्पताल पहुंचाया। युवक को बुरी तरह से चोट लगी थी। जिसके चलते वो क्यों कूदा, इसके बारे में नहीं बता पा रहा था।