सैदपुर : बीआरसी परिसर में बारिश का पानी भर जाने से 3 विद्यालयों के 1500 बच्चे प्रभावित, सभासद ने डीएम को दिया पत्रक
सैदपुर। नगर के वार्ड 13 स्थित कंपोजिट विद्यालय सहित उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में पानी भर जाने के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। बीआरसी परिसर में बने नए छात्रावास के चलते परिसर में बारिश के पानी की निकासी पूरी तरह से बंद हो चुकी है। जिसके कारण इन सभी स्कूलों के बाहर पूरी तरह से बारिश का पानी जमा रहता है। इस समस्या के चलते बच्चे स्कूल नहीं आते हैं और जो आते हैं, वो गिरकर घायल होते रहते हैं। इस समस्या को लेकर तहसील में आयोजित मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में वार्ड के सभासद सुनील यादव ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर पानी के निकासी की मांग की। बताया कि सभी विद्यालय में कुल मिलाकर करीब 1500 बच्चे पढ़ाई करते हैं। स्कूल की जमीन भी काफी निचली है, जिससे बारिश में पानी भर जाता है। उन्होंने पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कराते हुए स्कूल परिसर में मिट्टी गिरवाकर इंटरलॉकिंग कराने की मांग की।