सैदपुर : ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान में डीएम-एसपी ने दी भागीदारी, सैदपुर तहसील में पौधे रोपकर की अपील
सैदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने की अपील के बाद चल रहे वन महोत्सव में लोग पौधरोपण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। इसी क्रम में पीएम द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के बाद सैदपुर तहसील में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 1 से 7 जुलाई तक चल रहे इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक-एक पौधे रोपे। पौधरोपण के पश्चात डीएम व एसपी ने कहा कि वो भी अपने प्रियजनों के नाम पर पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। कहा कि पेड़ हैं तो हम हैं, जिस दिन ये धरती पर नहीं होंगे, यहां एक भी जीव जंतु नहीं मिलेगा। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, एसडीएम रवीश गुप्ता, वन विभाग के प्रभागीय निदेशक विवेक यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी नम्रता सिंह आदि रहे।
इसी क्रम में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने सकरताली स्थित अपने गांव में अपनी मां के नाम पर अमरूद का एक पौधा रोपा और उसकी सुरक्षा का प्रण लिया। कहा कि प्रधानमंत्री की अपील पर लोग तेजी से इस अभियान से जुड़कर पौधरोपण कर रहे हैं।