जखनियां : 4 दिनों से हो रही तेज बारिश में खतरनाक बन गईं जखनियां की सड़कें, पाटकर कब्जा की गई नालियों के चलते हो रही समस्या
जखनियां। बीते चार दिनों से लगातार हर रोज हो रही तेज बरसात के बाद कस्बे की टूटी सड़कों पर बने गड्ढो में पानी भर गया है। जिसके चलते राहगीरों के लिए ये गड्ढे अब खतरनाक साबित हो रहे हैं। ब्लॉक कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, होम्योपैथिक चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय से लगायत तहसील गेट, थाना मुख्यालय तक की सड़क पर बने इन गड्ढों में लबालब पानी भर गया है। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दो पहिया वाहन तो इन गड्ढो में फंसकर गिर रहे हैं, जिससे लोग घायल हो रहे हैं। सड़क पर बने गड्ढों के बाबत खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि सामने बनाई गई नाली को लोगों ने पाट दिया है तो बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसी वजह से वो पानी सड़क पर जमा होकर सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बताया कि जल्द ही सड़क के किनारे की नाली को साफ कराकर निकासी की व्यवस्था करवाई जाएगी। बता दें कि यही हाल कस्बे में बनी नाली का भी है। वहां पर भी दुकानदारों ने नाली को पाटकर उस पर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे वहां भी निकासी की समस्या बन गई है।