जखनियां : सालों से तहसील का चक्कर पर चक्कर लगाने को विवश हैं फरियादी, अधिकारियों के आदेश के बावजूद लेखपाल नहीं करते जमीनों की पैमाईश
जखनियां। स्थानीय तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह के सामने आई शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। जिसमें गांवों में चक मार्ग, नाली व पानी की निकासी की समस्या रही। सम्पूर्ण समाधान दिवस में होने वाली भीड़ का प्रमुख कारण है कि यहां पर आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं किया जा रहा, जिसके चलते फरियादियों को बार-बार आना पड़ता है। इस दौरान तहसील में आए शिकायतकर्ता बरहां गांव में शंभू राम ने बताया कि वो करीब एक साल से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। उनके द्वारा बैनामा कराए गए जमीन की पैमाइश के लिए उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी कानूनगो व संबंधित लेखपाल पैमाइश की पत्रावली को उपजिलाधिकारी के कार्यालय में आज तक नहीं पहुंचा सके। बता दें कि इसी तरह से पैमाइश के मामले को 5 सालों तक लटकाए रखने के मामले का कुछ ही दिनों पूर्व सीधे मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लेकर सैदपुर व सदर तहसील के एसडीएम पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बावजूद अधिकारी व कर्मचारी नहीं चेत रहे हैं। इसी तरह का एक मामला तहसील में आईं अतरौला गांव की जगवंती देवी का है। उन्होंने बताया कि वो पानी निकासी की समस्या लेकर आज तीसरी बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई हैं। बताया कि गांव के मनबढ़ लोगों ने चक मार्ग पर अवैध कब्जा करके उसे बांध दिया है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती। बताया कि इसके लिए वो दुल्लहपुर थाने से लेकर तहसील का चक्कर लगा रही हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसी तरह चक्कर लगाने का एक और मामला मिला। जहां हुसैनपुर गांव के विजय कुमार अपनी फरियाद लेकर तहसील में पहुंचे थे। बताया कि गांव के दबंगों ने गांव के सार्वजनिक चक मार्ग पर अवैध कब्जा कर लिया है। उस अवैध कब्जे को हटवाने के लिए मैं 2021 से ही आवेदन दे रहा हूं और इस मामले में उपजिलाधिकारी द्वारा आदेश दिए जाने के बावजूद संबंधित लेखपाल दबंगों से मिलीभगत के चलते पानी नहीं कर रहा है और न ही उस पर से अवैध कब्जा हटवा रहा है। जिसके कारण गांव में विवाद बढ़ता जा रहा है। बता दें कि जखनियां में ही इसी तरह से चक पर कब्जे के विवाद में बीते दिनों सगे भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी थी। इस तरह के जमीनी समस्याओं में सबसे ज्यादा गलती व लापरवाही लेखपालों की होती है। अधिकारियों के आदेश के बावजूद वो निजी लाभ के लिए जमीनों की समय से नापी या पैमाईश नहीं करते, जिसकी वजह से कई बार मामला हद से ज्यादा गंभीर हो जाता है। ऐसे मामलों में भी लेखपाल किसी तरह की कार्रवाई से साफ बच जाते हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम के साथ ही सीओ बलराम, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह, विद्युत विभाग के एसडीओ मिठाई लाल आदि रहे।