डेढ़ माह के लंबे अंतराल के बाद 1 जुलाई से समुचित ढंग से खुल सकेंगे स्कूल, मौसम में बदलाव से मिल रही राहत
गाजीपुर। देश सहित पूरे प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते बीते दिनों 28 जून तक हुई गर्मी की छुट्टियों के बाद अब 1 जुलाई से सभी परिषदीय विद्यालय खुल जाएंगे। करीब डेढ़ माह लंबी गर्मी की छुट्टियों के बाद खुल रहे स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। शिक्षकों व कर्मियों के लिए 25 जून से ही स्कूल खुल रहे हैं। बीते दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के चलते प्रदेश सरकार ने गर्मी की छुट्टियों को 15 जून से बढ़ाकर 28 जून कर दिया था। ऐसे में 29 जून से स्कूल खुलने थे लेकिन 29 जून को शनिवार व 30 जून को रविवार होने के चलते समुचित रूप से स्कूलों को 1 जुलाई से ही खोला जाएगा। हालांकि अधिकांश निजी विद्यालय 29 जून को शनिवार को स्कूल खोलेंगे। लेकिन अनुमान है कि 1 जुलाई से स्कूल समुचित ढंग से संचालित हो सकेंगे। डेढ़ माह के बेहद लंबे अंतराल के बाद खुलने के कारण निजी सहित सरकारी परिषदीय स्कूलों में बच्चों का पहले दिन स्वागत भी किया जाएगा। इस दौरान तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ ही कई अनोखे अंदाज में बच्चों का स्कूल में स्वागत करने के लिए प्रबंधन ने रणनीति बनाई है।