सैदपुर : गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के एक और ताइक्वांडो खिलाड़ी का साईं छात्रावास में हुआ चयन, हर्ष का माहौल
सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के ताईक्वांडो खिलाड़ी गोविंदा यादव का चयन साईं के उत्तराखंड स्थित काशीपुर छात्रावास के लिए हुआ है। खानपुर के गौरी स्थित गदनपुर गाँव निवासी शिवजतन यादव के पुत्र गोविंदा यादव के चयन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के खिलाड़ियों सहित परिवारजनों में हर्ष का माहौल फैल गया। चयन के बाद गोविंदा के गैबीपुर स्थित एकेडमी पहुंचने पर साथी खिलाड़ियों द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया। गोविंदा यादव के कोच व गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि गोविंदा बहुत ही अनुशासित व प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। बीते साल उसने कानपुर में रजत पदक व इस वर्ष गाजियाबाद में हुए स्टेट ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर खुद की काबिलियत साबित की। जिसका परिणाम आज सभी देख रहे हैं। एकेडमी के व्यवस्थापक विशाल कुमार ने बताया कि अभी पिछले माह ही एकेडमी के वुशू खिलाड़ी विराट यादव का चयन भी पटना के साईं छात्रावास में हुआ है। बताया कि इसी एकेडमी से निकले अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषि राय ने उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के पश्चात अपना प्रशिक्षण शिविर पूर्ण कर मात्र 10 दिन पूर्व ही स्थायी तौर पर यूपी पुलिस के स्पोर्ट्स कंपनी का हिस्सा बन चुके हैं। अब गोविंदा के चयन से एकेडमी के खिलाड़ियों व सभी कर्मी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खान, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष संजय राय, जिला मंत्री अमित सैनी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय, जीबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्ध निदेशक सौम्य प्रकाश बरनवाल आदि ने गोविंदा को बधाईयां दीं।