डीआर टीबी मरीजों को गोद लेकर मना संयोजक ने मनाई पिता की पुण्यतिथि, समाज के सामने पेश की नजीर





गोरखपुर। जन्मदिन और पुण्यतिथि जैसे मौकों पर समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ साथ अब स्वास्थ्यकर्मी भी टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में टीबी एचआईवी कोआर्डिनेटर राजेश सिंह ने भूमि संरक्षण अधिकारी रहे उनके पिता स्व. भगत सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर दो ड्रग रेसिस्टेंट (डीआर) टीबी मरीजों को गोद लिया है। जिला क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि जिले में 1175 निक्षय मित्र 3066 टीबी रोगियों को गोद लेकर उनकी मदद कर रहे हैं। जिले में इस समय डीआर टीबी के 313 मरीज और ड्रग सेंसिटिव (डीएस) टीबी के 8209 मरीजों का उपचार चल रहा है। बताया कि टीबी मरीज को गोद लेने वाले को निक्षय मित्र कहते हैं। कोई भी व्यक्ति या संस्था स्वेच्छा से निक्षय मित्र बन सकते हैं। निक्षय मित्र का निक्षय 2.0 पोर्टल पर पंजीकरण किया जाता है। मरीज की सहमति से ही उसे गोद लेते हैं। गोद लेने का आशय टीबी मरीज को मानसिक संबल प्रदान करना और पोषण के जरिये सहयोग करने से है। पोषण के लिए प्रत्येक माह टीबी मरीज को स्वेच्छा से चना, गुड़, फल, मूंगफली, सोयाबीन आदि पौष्टिक सामग्री देना होता है। मरीज को अन्य सामाजिक योजनाओं से जोड़ कर उसका लाभ भी दिलवा सकते हैं। हम सभी को मिल कर ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए कि इलाज के दौरान मरीज को महसूस हो कि वह अकेला नहीं है और समाज उसके साथ खड़ा है। इससे मरीजों को जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है। डीआर टीबी मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्र बने स्वास्थ्यकर्मी राजेश ने बताया कि विभाग के अन्य स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मरीजों को गोद लेकर उनकी मदद करने के प्रयासों को देख वह भी ऐसा करने के लिए प्रेरित हुए। उनके पास डीआर टीबी मरीज भी दवा लेने के लिए आते हैं, जिनमें कई काफी कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के होते हैं। उन्होंने जिन दो मरीजों को गोद लिया है उनमें से एक हाईस्कूल की छात्रा हैं, जिसकी पढ़ाई टीबी होने के कारण बाधित हो गयी थी। दूसरा मरीज ठेला चलाता है और आर्थिक तौर से काफी कमजोर है। उन्होंने तय किया है कि दोनों मरीजों को यथासंभव हर माह पोषण पोटली देंगे और साथ ही उनका हालचाल लेकर मनोबल बढ़ाते रहेंगे। इस मौके पर उप जिला क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, जिला समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : शादी का झांसा देकर युवती को भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
सैदपुर : गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के एक और ताइक्वांडो खिलाड़ी का साईं छात्रावास में हुआ चयन, हर्ष का माहौल >>