सादात : ट्रेन की बोगी से धुंआ निकलता देख यात्रियों में मचा हड़कंप, रूकते ही कूदकर भागने लगे यात्री





सादात। भटनी से वाराणसी सिटी जाने वाली 01747 पैसेंजर ट्रेन में सवार यात्रियों में सोमवार की देर शाम उस समय अफरा तफरी मच गई, जब ट्रेन के पीछे की तीसरी बोगी 054500/सी से धुंआ निकलते देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और ट्रेन के रुकते ही बोगी से कूदकर यात्री इधर उधर भागने लगे। यह हादसा अराजक तत्वों द्वारा किए गए चेन पुलिंग के कारण बताया गया, जिससे ट्रेन करीब 15 मिनट तक कटयां ताल में खड़ी रही। स्थानीय रेलवे स्टेशन से शाम 7.12 बजे रवाना होने के बाद 01747 पैसेंजर ट्रेन गेट संख्या 28 से करीब 200 मीटर पहले पहुंची थी तभी पीछे से तीसरी बोगी संख्या 054500/सी में बैठे यात्री नीचे से धुंआ निकलते देख चिल्लाने लगे। इसी बीच ट्रेन कटयां ताल में रुक गई और यात्री बोगी से नीचे कूदकर भागने लगे। देखते ही देखते अफरा तफरी मच गई। करीब 15 मिनट के बाद जब धुंआ निकलना बंद हुआ तो ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ाया। आगे जाकर मेमो के जरिए स्टेशन प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। इस बाबत सादात स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि चेन पुलिंग के चलते पहिया जाम होने के कारण धुंआ निकला था, किससे कोई गंभीर हादसा होने जैसी बात नहीं रही। उधर क्षेत्रीय जनता ने आयेदिन ट्रेनों में होने वाली चेन पुलिंग और स्टेशन पर अराजक तत्वों द्वारा की जाने वाली तोड़फोड़ और अन्य अवंचनीय घटनाओं पर प्रशासन से रोक लगाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : वाहनों पर किसी तरह के स्टीकर लगे होंगे तो होगा चालान, भुड़कुड़ा पुलिस ने 25 वाहनों का काटा चालान
ससुराल में आए अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मुस्ताफचक पाही पर मिली लाश, मुंह से निकल रही थी झाग >>