जखनियां : वाहनों पर किसी तरह के स्टीकर लगे होंगे तो होगा चालान, भुड़कुड़ा पुलिस ने 25 वाहनों का काटा चालान





जखनियां। स्थानीय कस्बा सहित भुड़कुड़ा, रामपुर बलभद्र, बुढ़ानपुर, रामसिंहपुर क्षेत्र में कोतवाल तारावती देवी ने फोर्स के साथ बाइकों व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान कुल 25 वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें वाहनों पर किसी तरह के पहचान जाहिर करने वाले स्टीकर, नेम प्लेट, अपने विभाग आदि को प्रदर्शित करते हुए स्टीकर लगाने वालों के वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान हड़कंप मच गया। वाहनों की जांच की जानकारी होते ही अधिकांश लोग इधर-उधर से भाग निकले। कोतवाल ने बताया कि शासन के आदेश पर अब किसी भी वाहन पर विभाग के नाम, अपना नाम या किसी तरह के नाम के स्टीकर नहीं लगाए जाएंगे। ऐसा पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : दो बाइकों की टक्कर में अधेड़ गंभीर रूप से घायल, हालत गंभीर
सादात : ट्रेन की बोगी से धुंआ निकलता देख यात्रियों में मचा हड़कंप, रूकते ही कूदकर भागने लगे यात्री >>