वेब सीरीज, छोटे व बड़े पर्दे के बाद अब भोजपुरी फिल्मों में आए शेरपुर कलां के लाल संगम राय, जल्द ही रिलीज होगी फिल्म





भांवरकोल। शहीदी धरती शेरपुर कलां गांव के लाल संगम राय ने रंगमंच, टेलीवीज़न, वेब सीरीज़ और हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय की छाप छोड़ने के बाद अब भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी ठोस दस्तक दे दी है। उन्होंने इसके साथ ही ये भी साबित कर दिया है कि अगर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत लगा दी जाए तो लक्ष्य जरूर हासिल होता है। बता दें कि हाल ही मे संगम राय ने अपनी आने वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘जैसी सास वैसी बहू’ की शूटिंग खत्म की है। इस फ़िल्म में उनके साथ सहयोगी कलाकार के रूप में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा यामिनी सिंह हैं। फ़िल्म के निर्देशक अजय झा हैं और फ़िल्म का निर्माण रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। पूरी फिल्म पारिवारिक फ़िल्म है और जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। संगम की इस सफलता की जानकारी सामने आने के बाद क्षेत्रीय लोगो में हर्ष का माहौल है। संगम लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। अभी हाल में ही कार्तिक आर्यन की फ़िल्म ‘शहज़ादा’ में संगम ने काम किया था। जिसमें उनके अभिनय की खूब चर्चा हुई थी। संगम का कहना है कि वो भोजपुरी फिल्मों में काम करके भोजपुरी की गरिमा बढ़ाना चाहते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मना शेख शाह सम्मन बाबा का सालाना उर्स, जायरीनों में दिखा जबरदस्त उत्साह
महर्षि विश्वामित्र की गाजीपुर से जुड़ी घटनाओं को सहेजने के लिए लंका मैदान में स्थापित की गई उनकी प्रतिमा >>