डीएम व एसपी ने किया जिले के पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं देखकर दिया निर्देश





गाजीपुर। आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जिले में बनाए गए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान वो राजकीय पालटेक्निक कालेज, राजकीय आईटीआई कॉलेज व लंका मैदान में पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों के बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, टेन्ट हाउस आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि तय समय के अंदर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। इसके अलावा ईवीएम की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कुछ माह पूर्व सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली शिक्षिका के पति को मिला 50 लाख रूपए का चेक, नम हुई आंखें
मऊ जिले में कृषि के विकास व भौगोलिक संरचना पर पेश हुआ शोध प्रबंध, सरकार की योजनाओं का कृषि पर बताया प्रभाव >>