बीईओ से मिला महिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को लेकर हुई चर्चा
देवकली। महिला शिक्षक संघ के देवकली ब्लाक इकाई की सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल गीता वर्मा के नेतृत्व में बरहपुर बीआरसी पहुंचा और खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद्र राय से आवश्यक मुद्दों पर वार्ता की। इसके पश्चात उन्हें गुझिया खिलाकर होली की बधाईयां भी दीं। इसके पश्चात वर्तमान समय में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए चर्चा की। बीईओ ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं। शिक्षक उन्हें जिस रुप में ढालना चाहे, ढाल सकता है। कहा कि पठन पाठन में व्यापक बदलाव लाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, ताकि बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निमार्ण में अहम भूमिका का निर्वहन कर सकें। इस मौके पर सारिका जायसवाल, प्रतिभा यादव, कैसर जहां, अंजू पाठक, शाहिदा परवीन, दृष्टि सिंह, पुष्पलता यादव, प्रभा यादव आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज