सपा से स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पत्रकारों की समस्याओं को विधान परिषद में उठाया, सुरक्षा कानून की मांग





नंदगंज। स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने विधान परिषद में पत्रकारों की समस्याओं के साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को प्रमुखता से उठाया है। जिस पर पूरे क्षेत्र के पत्रकारों में हर्ष का माहौल है। पत्रकारों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एमएलसी को बधाई दी जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को नंदगंज पत्रकार परिषद ने बैठक की और स्नातक एमएलसी द्वारा पत्रकारों की समस्या, सुरक्षा तथा उनको सुविधाएं देने की मांग को विधान परिषद में उठाने पर खुशी का इजहार करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि सभी राजनीतिज्ञ पत्रकारों से समाचार प्रकाशित कराने के लिए तो लालायित रहते हैं, लेकिन जब वो प्रभावी पद पर पहुंचते हैं तो पत्रकारों की समस्याओं व सुविधाएं दिलाने की बात भूल जाते हैं। एमएलसी सिन्हा ने विधान परिषद में पत्रकारों की समस्या को उठाकर अच्छी पहल की है। देखना है कि अन्य राजनीतिक दलों के विधायक इसका समर्थन करते हैं अथवा नहीं। इस मौके पर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, पप्पू यादव, सुहेल शमीम, रविन्द्र श्रीवास्तव, विवेक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नन्दलाल गिरि, प्रमोद कश्यप, शाहिद, पीयूष सिंह, आशा देवी, इजराइल अली आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीराम मंदिर के विरोधियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सैदपुर में हिंदू जनजागृति समिति ने गृहमंत्री को भेजा पत्रक
जखनियां में नील गाय के आतंक से किसान परेशान, रोकने पर हमला करने को दौड़ा रहे ये जानवर >>